केंद्रीय भेरूगढ़ जेल में बंदियों को निःशुल्क चश्मा का वितरण
उज्जैन। सर्व धर्म कौमी एकता समिति, उज्जैन के बैनर तले केंद्रीय भेरूगढ़ जेल में बंदियों की निःशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति के अध्यक्ष फ़हीम सिकंदर ने बताया कि समिति द्वारा समय-समय पर बंदियों के हित में अनेक जनसेवा गतिविधियाँ संचालित की जाती रही हैं। पूर्व में वाटर कूलर मशीन प्रदान करना, जुर्माना भरकर बंदियों को रिहा कराना, होली व दीपावली मिलन समारोह तथा रोज़ा इफ्तार जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जा चुके हैं।कार्यक्रम के दौरान जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू का शाल, साफा पहनाकर तथा मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। वहीं जेलर डाबर, मालवीय, सुरेश गोयल, शतीश तिवारी, धरम, कुशवाह तथा पूनम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। समिति की ओर से फ़हीम सिकंदर, हफ़िज़ रहमान, अब्दुल रहीम नागौरी, हीरा भाई, विशाल अहमद, जाहिद पठान, फैजान खान, असरार भाई सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने बंदियों को अपने गुनाहों का पश्चाताप कर जीवन में सुधार लाने तथा आगे ऐसी कोई गलती न करने की सीख दी। कार्यक्रम के अंत में समिति की ओर से सभी का गुलाब जामुन से मुंह मीठा कराया गया।
Leave a Reply