क्लैप क्लब के सदस्य करेंगे बच्चो के केयर मार्गदर्शन और स्वास्थ्य पर विशेष कार्य
भारत स्काउट एवं गाइड और यूनिसेफ के सयुक्त तत्वाधान में संचालित प्रोजेक्ट क्लैप के अंतर्गत यूनिसेफ भोपाल ऑफिस में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे जिला कमिशन सह जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार जाटव के निर्देशन में जिले से 7 सदस्यीय दल सम्मिलित हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ ईश प्रार्थना दया कर दान भक्ति का .. के सामूहिक गान के साथ बबलू गोस्वामी राष्ट्रीय सहायक संचालक प्रोजेक्ट क्लैप नई दिल्ली ओर मोनिका मौर्या यूनिसेफ ऑफिसर की उपस्थिति में किया गया जिसके पश्चात यूनिसेफ सदस्यों द्वारा छात्रों के कैरियर मार्गदर्शन और पोषण से संबंधित प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई वही यूनिसेफ प्रभारी अनिल गुलाटी द्वारा प्रोजेक्ट क्लैप के तहत किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई इस अवसर पर यूनिसेफ प्रभारी अनिल गुलाटी,मोनिका मौर्या,मध्य प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य सचिव राजेश मिश्रा,प्रोजेक्ट सहायक संचालक बबलू गोस्वामी,राज्य कमिश्नर रोवर राजीव जैन,का राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट बी एल शर्मा,राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड जानकी सिंह ,स्काउट मास्टर भेरूलाल ओसारा द्वारा स्कार्फ एवं पौधे को भेट कर स्वागत सम्मान किया गया वही द्वितीय सत्र में जिले से पेरेंटल केयर की सफलता की कहानी स्काउट मास्टर भेरूलाल ओसारा द्वारा प्रस्तुत की गई ओर आगामी परियोजना को जिला संगठन आयुक्त गाइड अनुभूति सिंह,जिला संगठन आयुक्त स्काउट कालू सिंह वर्मा,जिला प्रशिक्षण आयुक्त इंद्रा राजोरा,गाइड कैप्टन अंगूरबाला खामोरा,रोवर लीडर मांगीलाल भील तथा स्काउट मास्टर जगदीश संजोदिया द्वारा प्रस्तुत की गई ।
Leave a Reply