जिला कलेक्टर का मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किया स्वागत
सुसनेर। गुरुवार को सुसनेर दौरे पर पहुँची आगर जिला कलेक्टर प्रीति यादव का मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकारों ने स्थानीय विश्राम गृह पर स्वागत किया। पत्रकारों ने जिला कलेक्टर व अपर कलेक्टर आरपी वर्मा को गुलदस्ता भेंट कर एवं पुष्पमालाओं से स्वागत कर नगर की व्यवस्थाओं व पत्रकारों के सम्बंध में चर्चा की। इस अवसर पर सहायक जिला जनसंपर्क रामभरोसे दधीचि, मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल सोनी, जिला उपाध्यक्ष यूनुस लाला, वरिष्ठ पत्रकार रजनीश सेठी, पत्रकार मुकेश हरदेनिया, ब्लॉक महासचिव दीपक जैन, राकेश बिकुंदिया, युगल किशोर परमार, महेंद्र मीणा, आशिक हुसैन मंसुरी, इरशाद मंसुरी, गोपाल प्रजापत मौजूद रहे।
Leave a Reply