विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास हेतु हुआ करंट अफेयर्स मुद्दों पर संगोष्ठी का आयोजन
नगर के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में डॉ जी सी गुप्ता के निर्देशन में कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत करंट अफेयर्स मुद्दों पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सूत्रधार सहायक प्राध्यापक लविश जैन ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास हेतु इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वंदे मातरम के 150 वर्ष, आत्मनिर्भर भारत, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, इसरो द्वारा सी एम एस 3 उपग्रह का प्रक्षेपण आदि विषयों पर विद्यार्थियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए, जिसमें प्रथम पुरस्कार स्तुति जैन द्वितीय पुरस्कार जास्मीन मंसूरी तथा तृतीय पुरस्कार माही भाटी को मिला तथा निर्णायक की भूमिका के रूप में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आर व्ही गुप्ता एवं प्राध्यापक आकांक्षा श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी काशीराम प्रजापति ने दी।
Leave a Reply