सुसनेर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना के अनुरूप भारतीय भाषा उत्सव विविधता सीखने की एक सशक्त पूँजी है उद्देश्य के साथ राज्य शासन ओर जिला परियोजना अधिकारी महेश कुमार जाटव ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी तथा विकासखंड समन्वयक स्त्रोत अधिकारी राधेश्याम पाटीदार के निर्देशानुसार दिनांक 4 से 11 दिसंबर 2025 तक शालाओ मे भारतीय भाषा उत्सव 2025 का “भाषाएँ अनेक ,भाव एक ” थीम के साथ गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसके परिपालन में शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया सुसनेर में जनशिक्षक रोशन बैग तथा नवाचारी शिक्षक भेरूलाल ओसारा के मार्गदर्शन में प्रथम दिवस के अवसर पर कक्षा 6 टी के बालक बालिका द्वारा “भाषा वृक्ष ” का निर्माण किया गया जिसमे प्रति दिवस 2 से 3 शब्दों को बुंदेली,बघेली ओर मालवी के शब्दों को जोड़ा जाएगा साथ इस गतिविधि में उत्साह पूर्वक भाग लिया।इस अवसर पर संस्था परिवार से शिक्षक भूपेंद्र सिंह झाला, कैलाशचंद्र दांगी, तिलोकचंद्र पाटीदार, श्रीमती रेखा दांगी सहित रमेशचंद्र दांगी उपस्थित रहे।
Leave a Reply