भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी बहादुर मुकाती ने बैठक को किया संबोधित
सुसनेर। रविवार को स्थानीय उज्जैन कोटा मार्ग पर स्थित विश्राम गृह पर एसआईआर को लेकर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत भाजपा एसआईआर जिला प्रभारी बहादुर मुकाती ने सुसनेर विधानसभा की टोली के साथ समीक्षा बैठक को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ओम मालवीय, पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह, भाजपा जिला महामंत्री रामेश्वर तेजरा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर गजेन्द्रसिंह चंद्रावत एवं सजनसिंह कलारिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर सौरभ जैन, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ विष्णु भावसार, पार्षद प्रदीप सोनी, मीडिया प्रभारी मुकेश हरदेनिया, भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष बाबूलाल यादव, युवामोर्चा जिला महामंत्री लखन सेन, भाजपा सोशल मीडिया जिला संयोजक रवि टेलर, सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी श्री मुकाती ने कहा कि एसआईआर अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़े और कोई भी वास्तविक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। मतदाता सूची का शुद्धिकरण केवल चुनावों के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया का हिस्सा है।
बूथ स्तर पर जाकर जनता को जागरूक करें। साथ ही 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर संतोष जताते हुए उन्होंने आगे कहा कि एसआईआर केवल एक सरकारी प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने वाला जन-अभियान है। इसीलिए 4 दिसंबर के पूर्व ही इस कार्य को हमें शत प्रतिशत पूर्ण करना है। पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जाकर बाकी कार्य को जल्द पूरा करने के लिए आम लोगों को इस कार्य के प्रति जागरूक करना होगा और उन्हें सही जानकारी उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान 4 दिसंबर तक चलेगा और इस अवधि में जिले के सभी मंडल और बूथ समितियों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़ें। इसके साथ ही विवाह के बाद परिवार में शामिल हुए नए सदस्यों के नामों को जोड़ना भी आवश्यक है, जिससे कोई भी पात्र मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रह जाए।
चित्र : सुसनेर में भाजपा जिला एसआईआर प्रभारी बहादुर सिंह मुकाती बैठक को सम्बोधित करते।
Leave a Reply