सुसनेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सुसनेर द्वारा बुधवार को स्थानीय सांदीपनि विद्यालय की एबीवीपी की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। बैठक में एबीवीपी नगर इकाई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से नगर मंत्री चेतन शर्मा, जिला एसएफडी टोली सदस्य हनु सोनी सहित परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे। बैठक में आगामी गतिविधियों व विद्यार्थी हितों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही सांदीपनी विद्यालय सुसनेर के एबीवीपी अध्यक्ष के रूप में महेश गोस्वामी और मंत्री के पद पर निर्मल राठौर के साथ कार्यकारिणी की धोषणा की गई।
एबीवीपी नगर मंत्री चेतन शर्मा एवं जिला एसएफडी सदस्य हनु सोनी ने इस अवसर पर बताया कि सांदीपनि विद्यालय के एबीवीपी कार्यकारिणी की यह घोषणा विद्यार्थी विकास, शैक्षणिक उन्नयन और संगठन विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
चित्र : सुसनेर सांदीपनि विद्यालय में एबीवीपी के नवीन पदाधिकारी एवं सदस्य।
Leave a Reply