समाधान योजना के बकाया विद्युल बिल जमा करने हेतु जिले में लगेंगे महाकैंप सुसनेर में 29 नवम्बर को सभी वितरण केन्द्रों पर बकाया बिलों पर मिलेगी राहत
सुसनेर। स्थानीय विद्युत वितरण कंपनी सुसनेर संभाग के कार्यपालन यंत्री सिद्धार्थ बंबोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया बिलों में राहत प्रदान करने हेतु सामाधान योजना संचालित हैं। योजना के 3 माह से अधिक बकाया बिजली बिल का भुगतान करने पर सरचार्च में राहत प्रदान की जा रही है। योजना को अधिक प्रभावी बनाने तथा अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ दिलाने के लिए विद्युत विभाग द्वारा जिले में महा कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।
वहीं विभाग के उप यंत्री, म.प्र.प.क्षे.वि.वि कम्पनी इमरान खान ने बताया कि समाधान योजना के तहत् सुसनेर संभाग अन्तर्गत सुसनेर, मोड़ी, नलखेड़ा शहर, नलखेड़ा ग्रामीण एवं सोयत वितरण केंद्र का 29 नवम्बर को महा कैंप सुसनेर संभागीय कार्यालय पर आयोजित होगा। जहां वितरण केन्द्र के अधिकारी एवं स्टॉफ उपस्थित रहेगा। अधीक्षण यंत्री ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में महा कैंपों में पहुंचकर समाधान योजना का लाभ लें और अपने बकाया बिलों का निराकरण करवाएं।
Leave a Reply