*किसानों ने विद्युत अधिकारी को ज्ञापन देकर, समस्या का जल्द निराकरण नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी*
सुसनेर। गुरुवार को जनपद पंचायत सुसनेर के समीपस्थ ग्राम नाहरखेड़ा, लटूरी एवं आसपास के क्षेत्र के किसानों ने मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह कांवल के नेतृत्व में विद्युत मंडल के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सिद्धार्थ बंबोरी को ज्ञापन सौंपकर किसानो की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विगत दिनों नाहरखेड़ा, लटूरी गांव एवं सुसनेर नगरीय सीमाओं से लगातार विद्युत पोलो से तारों की चोरी हुई है। जिसकी सूचना किसानों ने विद्युत मंडल एवं पुलिस थाने में भी की थी। किसानों की जागरूकता के कारण चोर पकड़ा भी गए। लेकिन विद्युत मंडल ने अब तक विद्युत पोलों पर तार नहीं खींचे हैं। विद्युत प्रदाय पूर्णता बंद है। जिसके कारण आसपास के कई किसान अपने खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। बोवनी का समय निकलता जा रहा है। एक और सोयाबीन की पैदा नहीं हुई है। किसानों के सभी बिल भी जमा है। विद्युत मंडल में शिकायत करने के उपरांत भी लाइन दुरुस्त नहीं की जा रही है। विद्युत प्रदाय न होने के कारण समय निकलता जा रहा है और किसान मजबूर होकर अपने खेतों में बुवाई नही कर पा रहे हैं। यदि कुछ दिनों तक विद्युत प्रदाय चालू नहीं हुआ तो किसान भूखे मरने पर मजबूर हो जाएगा। यदि समय रहते विद्युत मंडल नहीं जागता है। तो किसानों को सड़क पर आकर आन्दोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। जिस पर विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री सिद्धार्थ बंबोरी ने किसानों की पीड़ा को समझते हुए कनिष्ठ यंत्री इमरान खान को तत्काल किसानों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा लक्ष्मणसिंह कांवल के साथ किसान संतोष भेनिया, चंदरलाल, ओम प्रकाश शर्मा, संतोष प्रजापत, नरेंद्र गुर्जर, पीरु लाल खटीक आदि उपस्थित थे।
इनका कहना
“किसानो द्वारा ज्ञापन दिया गया है जिस पर तत्काल किसानों की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।” सिद्धार्थ बंबोरी, कार्यपालन यंत्री, मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी, सुसनेर
“किसानो की समस्या का जल्द निराकरण किया जाएगा।” इमरान खान उप यंत्री, मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी, सुसनेर
“किसानो की समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।” लक्ष्मणसिंह काँवल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, सुसनेर
चित्र : सुसनेर विद्युत वितरण कंपनी अधिकारी सिद्धार्थ बंमोरी को ज्ञापन देते किसान।
Leave a Reply