सुसनेर नगर के समीपस्थ ग्राम श्यामपुरा निवासी विष्णु बाई पति बालू सिंह को प्रसव के लिए 108एंबुलेंस को काल किया गया एंबुलेंस मौके पर पहुंची महिला को लेकर हॉस्पिटल लाया जा रहा था रास्ते में प्रसव पीड़ा बढने पर एंबुलेंस के पैरा मैडिकल डॉ शहजाद खान के द्वारा 108 एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। एवम् बच्चा एवम् जच्चा दोनों को सु व्यवस्थित समुदायिक हॉस्पिटल सुसनेर में भर्ती कराया गया।।
Leave a Reply