सुसनेर नगर के समीप ग्राम खैराना खजूरी के समीप सोयत की ओर से आ रहे दो बाइक सवार लोगों को अज्ञात वहान ने मारी टक्टर जिससे दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जानकारी के अनुसार बाइक से सुसनेर की ओर आ रहा था तभी अचानक वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार यशवंत पिता देवीलाल उम्र 30 वर्ष निवासी तितर वासा, रजनीश पिता लाल चंद उम्र 28 वर्ष दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई लोगो की सहायता से 108की मौके पर पहुंची साथ ही जेसीबी मशीन के ड्राइवर सुल्तान सिंह की मदद से एंबुलेंस से शव को सुसनेर नगर के पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल में ले जाया गया जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया व सुबह में पोस्टमार्टम शव को परिजनों सौंप दिया जाएगा मौके पर सुसनेर नगर पुलिस थाना प्रभारी केसर राजपूत पहुंची और मृग कायम कर जांच शुरू कर दी
Leave a Reply