*सुसनेर नगर में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर स्थित डाक बंगला चौराहा के पास *श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर में रामायण पाठ शुरू शनिवार से स्थानीय सोयत मार्ग पर मैना रोड़ चौराहे के समीप स्थित श्री चिंता हरण हनुमान मंदिर सुसनेर में पवित्र सावन मास के अवसर पर रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया। उक्त जानकारी देते हुए श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य गोकुल प्रसाद कारपेंटर एवं अमित शर्मा ने बताया कि मंदिर में रामायण पाठ का यह प्रथम वर्ष है। प्रतिदिन शाम को 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक रामायण पाठ किया जाएगा। जिसमें समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने का आग्रह समिति के सभी सदस्यों ने किया है*।
Leave a Reply