महाविद्यालय में हुआ गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन

राजेश माली सुसनेर
*महाविद्यालय में हुआ गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन*

सुसनेर। स्थानीय स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में गुरुवार 10 जुलाई,2025 को प्राचार्य डॉ. जी.सी. गुप्ता के निर्देशन में गुरु पूर्णिमा उत्सव भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सर्वेश यादव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुसनेर एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.आर व्ही गुप्ता द्वारा माँ शारदे के पूजन अर्चन के साथ किया गया। सर्वप्रथम डॉ. गुप्ता ने गुरु की महत्ता पर सारगर्भित प्रकाश डाला। तत्पश्चात एसडीएम सर्वेश यादव ने अपने उद्बोधन में प्रथम गुरु माँ,प्राथमिक शिक्षक, पिता, धरती माँ एवं आध्यात्मिक गुरुओं के विभिन्न उदाहरणों और विशेष उद्धरणों के माध्यम से बहुत ही विस्तृत जानकारी दी। गुरु की महत्ता के साथ-साथ दैनिक जीवन में हमारे व्यवहार एवं आचरण पर भी विशेष जानकारी प्रदान की। साथ ही अपने अनुभवों को जोड़ते हुए उपस्थित विद्यार्थियों को गुरु की महिमा प्रतिपादित की। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को पूरी क्षमता, लगन और ईमानदारी से संपन्न करने की सलाह दी। डॉ. कमल जटिया ने अपने उद्बोधन में गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए आध्यात्मिकता से संबंधित विस्तृत चर्चा की। इसके पश्चात गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों एवं स्टॉफ सदस्यों ने देखा एवं सुना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों सहित सहायक प्राध्यापक आकांक्षा श्रीवास्तव, रामकुमार अंजोरिया, काशीराम प्रजापति, सीमा मुवेल, राजकमल नर्गेश, मुकेश कुमार दांगी, डॉ रेखा चंद्रपाल, श्रद्धा पांडे, कार्यालयीन स्टॉफ कैलाशचंद्र सोलंकी, अब्दुल समद खान, नीरज भावसार, सागर भारती, गायत्री परमार, अनिल चौहान, गणेश सोनी, नितेश राठौर, सुधीर एवं प्रिया मीणा उपस्थित रहे। संचालन सहायक प्राध्यापक रमेश जमरा ने किया। एवं अंत मे आभार डॉ. कमल जटिया ने व्यक्त किया।
चित्र

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!