बद्रीविशाल की यात्रा से लौटे तीर्थयात्रियों का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
सुसनेर। जनपद पंचायत सुसनेर के समीपस्थ ग्राम सोयतखुर्द में बद्रीविशाल केदारनाथ की यात्रा से गुरुवार को वापस अपने गांव सोयतखुर्द लौटने पर सभी तीर्थयात्रियों का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इन तीर्थयात्रियों के जत्थे में बच्चे, महिलाये, बुजूर्ग एवं युवा शामिल थे। तीर्थ यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों द्वारा भगवान बद्रीनाथ धाम में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन भी करवाया। कथा समापन पश्चात 20 दिवसीय यात्रा जो कि विगत 07 जून को दो यात्री बसों के द्वारा ग्राम सोयतखुर्द से ये यात्रा प्रारंभ हूई थी। जो की गुरुवार 26 जून को तीर्थयात्रियों का ये जत्था वापस सोयतखुर्द पहुंचा। इस अवसर पर यात्रियों द्वारा ग्राम देवताओं के देवस्थान पर जाकर सभी देवी देवताओं का पूजन अर्चन किया। एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। ग्रामीणों द्वारा तीर्थयात्रियों जुलूस के रूप में बेंड बाजो एवं डीजे की धुन में धार्मिक गीत बजाकर ग्राम भ्रमण करवाकर ढोल ढमाके के साथ जगह जगह स्वागत किया गया। तत्पश्चात बुजूर्ग तीर्थयात्रियों के ग्रामीणों ने पैर छूकर आशीर्वादप्राप्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
चित्र 1 : ग्राम सोयतखुर्द में तीर्थयात्रियों के जत्थे के सकुशल गांव आगमन पर जुलूस निकालकर स्वागत किया गया।
चित्र 2 : सभी तीर्थयात्रियों को हारफुल माला पहनाकर साफा सरोफा बांधकर सम्मान किया गया।
Leave a Reply