महिदपुर थाने पर निजी स्कूल संचालक और वाहन चालकों की बैठक
माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर सुरक्षित स्कूल परिवहन नीति लागू करवाने के लिए महिदपुर थाना मीटिंग हाल में महिदपुर थाना क्षेत्र के सभी निजी स्कूल सचालकों और वाहन चालकों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम अजय हिंगे एसडीओपी सुनील कुमार वरकड़े व थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह परिहार ने सभी ने स्कूल संचालकों को माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर स्कूल वाहनों की निर्धिरित मांपदड पूरा करने के निर्देश दिए । बैठक में एसडीएम ने बताया की माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं कि बच्चों को ले जाने वाले वाहनों में सुरक्षा के उचित मापदंड होने चाहिए ताकि बच्चों की ¨जदगी से खिलवाड़ न हो सके। इसके लिए सभी स्कूली बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीआरएस सिस्टम, महिला बस परिचारिका की नियुक्ति आदि का होना आवश्यक है। साथ ही वाहन में स्पीड गर्वनर भी आवश्यक लगा होना चाहिए तथा 6 मीटर की बस में एक कैमरा व उससे बड़ी बस में 2 कैमरे आवश्यक है। साथ ही वाहन में ले जाने वाले बच्चों के नाम,कक्षा, आवासीय पता स्टॉपेज आदि एक रजिस्टर में दर्ज कर मॉनिटरिंग किया जाना आवश्यक है । इसलिए सभी स्कूल संचालक अपने नियम पूरे कर ले जिन वाहनों में कमियां पाई जायेगी, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। बैठक में स्कूलों के प्रबंधकों ने भी अपनी समस्याएं रखी
Leave a Reply