*ग्राम पंचायत लोधाखेड़ी में ग्रामीण ने लगाए पंचायतकर्मी पर भ्रष्टाचार के आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग*
सुसनेर। जनपद सुसनेर की ग्राम पंचायत लोधाखेड़ी में एक ग्रामीण द्वारा पंचायत स्तर पर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद मामला सुर्खियों में आ गया है। ग्रामीण हिम्मत सिंह और उनके पिता करणसिंह सिसौदिया ने रोजगार सहायक गोपाल चौहान पर योजनाओं में गड़बड़ी, रिश्वत लेने और भुगतान न करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं करणसिंह सिसौदिया ने जनपद पंचायत सुसनेर के सीईओ को दिए आवेदन में बताया कि उनके खेत पर स्वीकृत तलाई का भुगतान तीन वर्ष बाद भी नहीं हुआ है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 10,000 रुपये की राशि लिए जाने के बाद भी उन्हें आवास उपलब्ध नहीं कराया गया परिवार द्वारा जनसुनवाई, आरटीआई और 181 जनसेवा पोर्टल के माध्यम से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अभी तक उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि जानकारी मांगने पर पंचायत से संबंधित योजनाओं की जानकारी तक साझा नहीं की जा रही है परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने इन गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज उठाई, तो उन्हें प्रताड़ना और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, फर्जी प्रकरण में फंसाने की आशंका भी जताई गई हैशिकायतकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए, पंचायत से संबंधित रिकॉर्ड सार्वजनिक किया जाए और संबंधित अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने भी इस विषय को गंभीर मानते हुए प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है।
Leave a Reply