ग्राम गुंदलावदा में भागवत कथा समापन पर कथावाचक राधेश्याम शर्मा का पूर्व विधायक राणा ने किया सम्मान
सुसनेर। जनपद पंचायत सुसनेर के समीपस्थ ग्राम गुंदलावदा में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन हो गया है। कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
भागवत कथा के समापन पर, कथावाचक पण्डित राधेश्याम शर्मा का पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मोड़ी बजरंग पाटीदार ने हारफुल माला पहनाकर एवं शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।
कथावाचक पण्डित राधेश्याम शर्मा ने अंतिम दिन की कथा में भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि मित्रता स्वार्थ पर आधारित नहीं होनी चाहिए। कथावाचक पण्डित शर्मा ने यह भी कहा कि भगवान कृष्ण का जीवन संघर्षों से भरा था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।
कथा के दौरान, भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़ी कई लीलाओं का वर्णन किया गया, जैसे कि रासलीला, कंस वध, और रुक्मिणी विवाह। कथावाचक ने लोगों को गीता और श्रीमद्भागवत पुराण से सीख लेने और अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया।
कथा के समापन पर, भक्तों ने भजन गाए और भगवान की आरती की। महाआरती के बाद, भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। महाआरती में पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोड़ी बजरंग पाटीदार सहित ग्राम गुंदलावदा एवं आसपास के ग्रामीणों एवं महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर धर्मलाभ उठाया।
Leave a Reply