राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन
जनपद शिक्षा केंद्र सुसनेर अंतर्गत एक्सीलेंस विद्यालय सुसनेर में दिनांक 13 एवं 16 जून को दो- दो दिवसीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को के लिए 2 बैच का प्रशिक्षण शासन निरेशनानुसार जिला परियोजना अधिकारी महेश कुमार जाटव एवं विकासखंड समन्वयक स्त्रोत अधिकारी राधेश्याम पाटीदार के मार्गदर्शन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुक्रम में कक्षा पहली ओर दूसरी की गणित पुस्तक में जो संशोधन हुआ है उसके लिए शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ विकासखंड समन्वयक स्त्रोत अधिकारी राधेश्याम पाटीदार, बी एस सी संतोष भेनिया ,मुकेश पालीवाल और प्रशिक्षण प्रभारी विजय जैन द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया जिसमे अधिकारी महोदय पाटीदार द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य से परिचित कराया गया जिसके पश्चात मास्टर ट्रेनर्स भेरूलाल ओसारा,जगदीश संजोदिया, पुरूषोतम टेलर और विमल जैन द्वारा 155 प्राथमिक शाला के शिक्षक को संशोधित निपुण लक्ष्य,फॉर ब्लॉक,गणितीय शिक्षण पद्धति ,स्कैफोल्डिंग,पाठ्य योजना,शिक्षक संदर्शिका अभ्यास पुस्तिका,आकलन ओर फ्लोर गेम आदि सत्रों में गतिविधियों के माध्यम से परिचित कराया गया सत्र के अंत में विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी जी द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण कर प्रशिणार्थियों से सत्र के के बारे में समझ की जांच की गई इस अवसर पर जनशिक्षक रामदयाल गुर्जर ,शिवलाल ओसारा ,ईश्वर ओसारा ,शिवनारायण ,गोकुल वर्मा रोशन बैग ,कमलेश जैन द्वारा समय समय पर शिक्षकों के प्रशिक्षण का अवलोकन कर प्रशिक्षण में सहभागिता की गई।
Leave a Reply