शिवपुरी संतुष्टि हादसे पर सिंधिया ने जताया शोक, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
*शिवपुरी की संतुष्टि कॉलोनी में हुई 12 वर्षीय बच्ची उत्सविका की सेप्टिक टैंक में गिरने से हुई दर्दनाक मौत के मामले ने* *पूरे शहर को झकझोर दिया है*। *इस हृदयविदारक हादसे पर देश के संचार मंत्री एवं शिवपुरी-गुना सांसद श्री* *ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और प्रशासन को तत्काल कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं*।
*श्री सिंधिया ने ट्विटर पर लिखते हुए कहा, “शिवपुरी की संतुष्टि कॉलोनी में मासूम बच्ची उत्सविका की सेप्टिक टैंक में गिरने से हुई दर्दनाक मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को यह असहनीय पीड़ा सहने का संबल प्रदान करें।*
*उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। दोषियों के विरुद्ध बीती रात ही एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं और जिम्मेदारों की स्पष्ट जवाबदेही तय कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है*।
*सिंधिया ने इस प्रकार की घटनाओं को “पूर्णतः अस्वीकार्य” बताते हुए कहा कि ऐसी लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो, यह सरकार की प्राथमिकता है।*
Leave a Reply