राजेश माली सुसनेर
उज्जैन-झालावाड़ रेल लाइन का अलाइनमेंट सर्वे पूरा, डीपीआर जुलाई तक तैयार होगी
सुसनेर।उज्जैन-आगर-झालावाड़ तक नई रेलवे लाइन का अलाइनमेंट सर्वे कार्य तो पूरा हो गया है। लेकिन लोकेशन सर्वे (एफएलएम) के आधार पर डीपीआर तैयार करने में थोड़ा समय लगेगा। हालांकि रेलवे का दावा है कि जुलाई तक डीपीआर तैयार कर दी जाएगी।
मई में पूरा होने वाले सर्वे की तारीख फिर से इसलिए बढ़ाई है, क्योंकि रेलवे ने सिंहस्थ की तैयारियों के क्रम में अपनी प्राथमिकता नागदा-रतलाम की फोरलेन रेलवे लाइन के सर्वे को दे रखी है। यह पूरा होने के बाद नागदा-मथुरा रेलवे लाइन के सर्वे पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में उज्जैन-आगर-झालावाड़ नई रेल लाइन के एफएलएस के आधार पर डीपीआर का काम थोड़ा देरी से होगा। संभवतया जुलाई तक सर्वे पूरा करने के बाद इसकी रिपोर्ट अगस्त में रेलवे बोर्ड के समक्ष रख दी जाएगी। बोर्ड अपने स्तर पर इसका परीक्षण करवाएगा। इसके बाद स्वीकृति मिलती है तो इस प्रोजेक्ट की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। माना जा रहा है कि इस रूट पर रेलवे परिवहन पुनः शुरू होने से मध्यप्रदेश, राजस्थान-दिल्ली व मुंबई से कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी।
1932 में भी उज्जैन-आगर रेलवे लाइन थी, 1975 में बंद हो गई थी।













Leave a Reply