नवीन आचार्य वर्ग एवं अंग्रेजी स्पोकन वर्ग वर्ग के द्वितीय दिवस में
आगर जिला मुख्यालय नगर में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में योग आचार्य हरीश कुमार श्रीवास्तव वर्ग संयोजक गोपाल गिरी गोस्वामी वर्ग पालक जगदीश शर्मा जिला प्रमुख मन्नालाल रावत कार्यालय प्रमुख राजू शर्मा मंच पर उपस्थित रहे अतिथि द्वारा मां सरस्वती प्रणाम अक्षर ओम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित किया तृतीय सत्र में मुख्य वक्ता बालाराम परमार
मालवा प्रांत सदस्य एवं मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम की देखरेख विभाग के स्थाई सदस्य ने
नवीन आचार्य को मार्गदर्शन प्रदान किया
अतिथि परिचय सुरेश बैरागी द्वारा करवाया गया
अतिथि स्वागत मुकेश बैरागी द्वारा किया गया
कार्यक्रम का संचालन विनोद नायक द्वारा किया गया
हिंदी का प्रशिक्षण दिलीप कुंभकार द्वारा दिया गया
अंग्रेजी प्रशिक्षण आकाश पवार द्वारा दिया गया
मुख्य वक्ता हरीश कुमार श्रीवास्तव योगाचार्य ने हमारा लक्ष्य के बारे में बताया कि हमें देश राष्ट्र समाज को मजबूत बनाना इसकी रक्षा करना समाज की कुर्ती को मिटाना समाज में अच्छे संस्कार लाना यह सरस्वती शिशु मंदिर का लक्ष्य है हिंदू समाज में सभी वर्ग एक हैं इसमें किसी प्रकार की सामाजिक भेदभाव नहीं होना चाहिए सभी में वसुदेव कुटुंबकम की भावना रहना चाहिए तभी हम हमारे देश को श्रेष्ठ बना सकते हैं
इस अवसर पर शंकर सिंह कैलवा किशोर शर्मा देवेंद्र उपाध्याय रोशन सिंह सिसोदिया जय नारायण जी यादव किशोर शर्मा देवेंद्र उपाध्याय श्रीमती अनीता हाडा चैन सिंह लवंशी करण सिंह औसारा मुकेश शर्मा दिनेश माली दिनेश भिलाला
Leave a Reply