पिता की स्मृति में बेटे ने पाटीदार धर्मशाला गौ शाला के लिए दिया अनुदान
*सुसनेर नगर के समीप ग्राम जीरिया खेड़ी में स्वर्गीय बसंती लाल जी के सुपुत्र जितेंद्र कुमार के पूज्य पिता *स्वर्गीय राम गोपाल पाटीदार* का देवलोक गमन 23 5 25 को हो गया था जिसका पगड़ी दस्तूर ग्राम जिरियाखेड़ी में स्थित पाटीदार धर्मशाला में किया गया जहां सभी समंजन एवं ग्रामवासी मित्रागण उपस्थित हुए रामगोपाल पाटीदार की स्मृति में उनके बेटे जितेंद्र कुमार के द्वारा पाटीदार धर्मशाला जिरियाखेड़ी में एक लाख एकसो ग्यारह रुपए की धनराशि समिति को भेंट की, श्री गोपाल गौशाला जेठानी में ₹5500 की राशि गौ सेवा के लिए भेंट की गई, श्री राम मंदिर जरा खेड़ी समिति में 10111 रुपए की राशि भेंट की गई
Leave a Reply