*सुसनेर नगर के समीप ग्राम आमला चौराहा के पास दो बाइको की भिड़ंत में एक की मौत चार घायल लोगों के द्वारा 108 को सूचित किया गया मौके पर पायलेट रिजवान खान पहुंचे घायलों को आगर जिला अस्पताल में ले जाया गया घायलों को बचाने के चक्कर में कंटेनर असंतुलन होकर रोड़ से नीचे उतर गया मौके पर पहुंची आगर मालवा पुलिस महिला टी ,आई से हमारे द्वारा जानकारी मांगी गई तो कोई जानकारी नहीं दी गई घायल आदमी कहां के हैं कहां जा रहे थे और मृत्यु का क्या नाम है इसकी अभी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है*
Leave a Reply