*महायज्ञ के साथ मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की जा रही*
सुसनेर नगर में नीमच भोपाल नेशनल हाईवे 752 जी पर स्थित ग्राम मोडी के समीप ग्राम पंचायत दारु खेड़ी में पंच कुंडीयज्ञ के साथ भगवान बालाजी हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ माता चामुंडेश्वरी की भी मूर्ति के साथ ही भगवान शिव की भी मूर्ति स्थापना भी की जाएगी जिनकी जानकारी पंडित सुरेश नागर जाड़मूह कृष्ण कुमार मेहता के द्वारा महायज्ञ संपन्न कराया जाएगा जिसमें अखंड महा रामायण भी चल रही है ग्रामीण लोग इस धर्म के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं
Leave a Reply