*सुसनेर नगर के समीप विश्व की सबसे बड़ी गौ अभ्यारण गौशाला होने के बावजूद भी नगर में रोड पर गाय एवं सांडों का आतंक देखने को मिल रहा है जिसके चलते रहागीर आए दिन इनका शिकार होते रहते हैं मिली जानकारी का नुकसान सुसनेर नगर की महात्मा ज्योतिबा फुले सब्जी मंडी के पास लग रही सब्जी मंडी में गाय एवं सांडों का आतंक भारी मात्रा में देखा जा रहा है जिसके चलते राहगीर काफी परेशान हो रहे हैं क्योंकि कम जगह होने के कारण महात्मा ज्योतिबा फुले सब्जी मंडी को प्रशासन के द्वारा लगभग 15 वर्ष 20 जाने के बावजूद भी नहीं चालू कर सका सिर्फ मिला तो आश्वासन है कि अगले माह चालू हो जाएगी परंतु कितनी सरकारे आई व गई ना तो विधायक ध्यान दे रहे हैं ना सांसद ओर ना ही नगर अध्यक्ष सभी कहते हैं कि सिर्फ अगले माह चालू हो जाएगी परंतु आज दिनांक तक किसी शासन प्रशासन व जन प्रतिनिधि लोगों ने इस विषय पर ध्यान नहीं दिया इससे आने जाने वाले राहगीर को आवारा पशुओं के कारण आए दिन बाइक सवार या कार वाले को इनका खाम आजा भुगतना पड़ता है*
Leave a Reply