लघु उद्योग भारती की वार्षिक बैठक सम्पन्न, सुसनेर इकाई का किया गया पुनर्गठन

राजेश माली सुसनेर

लघु उद्योग भारती की वार्षिक बैठक सम्पन्न, सुसनेर इकाई का किया गया पुनर्गठन

सुसनेर। मंगलवार शाम को 6 बजे इंदौर कोटा रोड स्थित विश्वकर्मा फर्नीचर कारखाने पर लघु उद्योग भारती इकाई सुसनेर की वार्षिक बैठक और लघु उद्योग भारती सुसनेर इकाई का पुनर्गठन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा और मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत सम्पूर्ण लघु उद्योग भारती सुसनेर परिवार की ओर से राजेश देशमुख और इकाई द्वरा पुष्प माला, साफा ओर तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। मंचासीन अतिथियों मे समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष लघु उद्योग भारती दिनेश तिवारी , विशेष अतिथि संभाग के संयुक्त सचिव एवं ग्राम शिल्पी प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक राजेश देशमुख जागीरदार, संभाग कार्यकारिणी सदस्य सुभाष मंडलोई शाजापुर इकाई अध्यक्ष किशोर प्रजापती, वरिष्ठ पत्रकार मांगीलाल सोनी आदि ने उद्बोधन में लघु उद्योग भारती परिवार को नई ऊर्जा प्रदान की। लघु उद्योग भारती के कार्य और उदे्श्य के बारे में विस्तृत जानकारी मंच से प्राप्त हुई। साथ ही प्रदेश अतिथियों के सानिध्य में सुसनेर इकाई का पुनर्गठन किया गया। इकाई का पुनर्गठन प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश तिवारी द्वारा किया गया। जिसमे सुसनेर इकाई से अध्यक्ष- संजय तिवारी, सचिव बन्टी कारपेंटर, कोषाध्यक्ष ईश्वरसिंह रलायती को नवीन जिम्मेदारी दी गयी सुसनेर इकाई की नवीन कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें संयुक्त सचिव जयराज, शर्मा, अमित विश्वकर्मा, संयुक्तकोषाध्यक्ष भावसिंह सरावत, रामकिशन बगड़ावत, मिडिया प्रभारी- राकेश बिकुन्दीया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- तुलशीराम कारपेंटर, हरिओम विश्वकर्मा, तूफानसिंह चौहान, प्रेमसिंह टेलर, चतरसिंहसिसोदिया, चेतनसिंह सिसोदिया, विष्णु प्रसाद, उपाध्यक्ष विजय कारपेन्टर, रतनलाल विश्वकर्मा, गणेश पुष्पद, मुकेश सिंह काँवल, विशाल जैन, सोहन मीणा आदि। कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर सिंह सारखा, मुकेश गहलोत, गंगाराम कारपेन्टर, नारायणसिंह सिसोदिया, हर्षित बजाज, मुकेश भेनिया, ओमप्रकाश भेनिया, विक्रम सिंह परमार, रवी लोहार आदि नियुक्त किये गए। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पीरू सिंह कावल ने किया तथा आभार कृपाल सिंह बोडाना ने माना।

फोटो- 21 सुसनेर 2 लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम का।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!