आगर के समाजसेवीयो ने सुसनेर पहुँचकर किया टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार का सम्मान
सुसनेर। शुक्रवार को नगर के सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार एवं नगर परिषद की पूर्व पार्षद आशा भावसार की बेटी स्टार प्लस एवं वर्तमान में स्टार उत्सव प्रसारित सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” फेम टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार का आगर के वरिष्ठ समाजसेवी
एवं कांग्रेस नेता गौरीशंकर सूर्यवंशी एवं एकता सर्वधर्म ग्रुप के जिलाध्यक्ष हनीफ खान ने उनके सुसनेर स्थित निवास पर पहुँचकर देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई माया नगरी में क्षेत्र का नाम अपनी कला के दम पर रोशन करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार ने बताया कि आप सभी क्षेत्रवासियो की दुवाओ एवं शुभकामनाओं के कारण ही मुझे मुम्बई में मेहनत करने की हिम्मत, ताकत एवं आत्मविश्वास मिलता है जिसके कारण में वहां सफल हो पाई।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गौरीशंकर सूर्यवंशी एवं हनीफ खान ने टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार को गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित क़िया। एवं आगर जिले का नाम मुम्बई की मायानगरी में रोशन करने के लिए आभार जताते हुए हर्ष व्यस्त किया।
स्मरण रहे कि सुसनेर की बेटी स्नेहा भावसार ने स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में करिश्मा के रोल के साथ ही इश्कबाज सीरियल में ट्विंकल, मेरे साईं सीरियल में नुसरत एवं सुलक्षणा नामक लड़की के लीड रोल के साथ ही दंगल चेनल के सीरियल सासु मां ने मेरी कदर ना जानी में पवित्रा पाठक का नेगेटिव लीड रोल के साथ साथ जात ना पूछो प्रेम की, तंत्र, राधा कृष्ण, लाल इश्क सहित अनेक टीवी सीरियल एवं एड करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
चित्र : टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार का सम्मान करते हुए गौरीशंकर सूर्यवंशी एवं हनीफ खान।
Leave a Reply