परिषद में केवाईसी अभियान चलाया ,लगभग 15 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई परंतु साइट नहीं चलने से सभी परेशान ,घर घर जाकर केवाईसी करने हेतु आंगनबाड़ी का मिल रहा सयोग
परिषद में केवाईसी अभियान चलाया ,लगभग 15 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई परंतु साइट नहीं चलने से सभी परेशान ,घर घर जाकर केवाईसी करने हेतु आंगनबाड़ी का मिल रहा सयोग
*मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सुसनेर नगर परिषद के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें घर-घर जाकर ई केवाईसी कार्य किया जा रहा है वार्ड प्रभारी से मिली जानकारी के हिसाब से एक हफ्ते से के वाईसी की साइड नहीं चल रही है ऐसे में हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही गरीब मजदूरी करने वाले लोग अपने मजदूरी का कार्य छोड़कर इस कार्य में से भागी बनते हैं परंतु केवाईसी करते समय साइड की धीमी गति चलने से काफी बार प्रयास करते हुए भी केवाईसी नहीं होने के कारण हमें परेशानी होती है वार्ड प्रभारी का कहना है की अधिक से अधिक ई केवाईसी करने के लिए इस कार्य में आंगनवाड़ी सहायिका का भी सहयोग मिल रहा हैं*
“”*इनका कहना*””
परिषद के द्वारा केवाईसी में लगभग 15 कर्मचारियों की ड्यूटी ड्यूटी लगा रखी है परंतु कभी-कभी थोड़ी देर के लिए साइट खुल जाती है और फिर बंद हो जाती है जिससे हमें केवाईसी करने में काफी दिक्कत आ रही है*
“*राम वाल्मीकि परिषद कर्मचारी*””
“”*इनका कहना*””
“*यह योजना मध्य प्रदेश शासन के द्वारा चलाई जा रही है इसमें अधिक से अधिक लोगों की केवाईसी करने का लक्ष्य हमें मिला है जिसमें परिषद ने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई परंतु कुछ तकनीकी प्रॉब्लम के कारण साइड धीमी चल रही है जिससे केवाईसी फिर भी 50 से 70 % से ऊपर की जा चुकी है मुझे जानकारी मिली थी की साइड धीमी चल रही है परंतु हमारा लक्ष्य बड़ा होने के कारण कर्मचारियों को कहा गया कि जैसे भी हो आप अपना कार्य पूर्ण रूप से करिए*”
Leave a Reply