अभियान – वुमेन फार ट्री अभियान के तहत शहीद पार्क में होगा वृक्षारोपणस्व-सहायता समूहों की महिला ने वृक्षारोपण हेतु किया शहीद पार्क का भ्रमण
*सुसनेर, गुरुवार को नगर परिषद सुसनेर द्वारा अमृत 2.0 के तहत अमृत मित्र योजना अंतर्गत वुमन फार ट्री अभियान के तहत स्व-सहायता समूहों की महिलाओ द्वारा शहीद पार्क का भ्रमण किया गया । अभियान अंतर्गत नगर परिषद के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयुएलएम) के संचालित विभिन्न स्व सहायता समूह की महिलाओ द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया जाएगा।जिसकी प्रीविजिट गुरुवार को स्व-सहायता के सदस्यों के द्वारा की गई । जहां पर योजना प्रभारी शहजादी खान द्वारा स्व-सहायता समूहों की महिलाओ को वुमेन फार ट्री अभियान की जानकारी दी।साथ में अभियान अंतर्गत चयनित महिलाओ को किट स्वरूप बैग, पानी की बाटल, कापी ,पेन भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर सीएमओ ओपी नागर, योजना नोडल अधिकारी शहजादी खान, सामुदायिक संगठक जगदीश परमार, अरविंद बघेल सहित स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं*।
Leave a Reply