छात्राओं को दिया जा रहा ब्यूटी एंड वेलनेस का व्यावसायिक प्रशिक्षण

राजेश माली सुसनेर

छात्राओं को दिया जा रहा ब्यूटी एंड वेलनेस का व्यावसायिक प्रशिक्षण

*सुसनेर नगर में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सिद्धि विनायक ब्यूटी पार्लर & एकेडमी के सहयोग से ऑन जॉब ट्रेनिंग (OJT) कार्यक्रम के तहत ब्यूटी एवं वेलनेस का प्रशिक्षण जारी है। इस कार्यक्रम में कक्षा 10वीं की 25 तथा 12वीं की 10 छात्राएं भाग ले रही हैं। प्रशिक्षण के दौरान प्रोफेशनल ब्यूटीशियन सपना रजक द्वारा छात्राओं को परमानेंट स्ट्रेटनिंग, हेयर स्पा, मैनीक्योर-पेडीक्योर, हाइड्रा फेशियल, मस्सा ट्रीटमेंट, नेल आर्ट, हेयर स्टाइलिंग, एचडी मेकअप, पिंपल ट्रीटमेंट और मेहंदी डिज़ाइन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया जा रहा है। व्यावसायिक शिक्षक आरती कुशवाह ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं को स्वरोजगार के लिए तैयार करना है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्राएं स्वयं का ब्यूटी पार्लर शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। विद्यालय प्रबंधन एवं छात्राओं के अभिभावकों द्वारा भी इस पहल की सराहना की जा रही है*।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!