नगर परिषद द्वारा समग्र ई केवाईसी हेतु चलया जा रहा है अभियान
सुसनेर ।शासन के निर्देशानुसार नगर परिषद सुसनेर द्वारा समग्र से आधार ई केवाईसी करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। उसी कड़ी में शनिवार को वार्ड 12 में समग्र केवाईसी हेतु कैंप लगया गया। कैंप में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओपी नागर द्वारा वार्ड 12 में मैना रोड स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में अचौक निरीक्षण कर कर्मचारियों को अधिक से अधिक केवाईसी करने के निर्देश दिए। सीएमओ ओपी नागर में नगरवासियों से अपील की है कि समस्त नगरवासी शासन की जनकल्याणकारी लाभ लेने हेतु समग्र ई केवाईसी अनिवार्य रूप से करवा लें। जिससे कि भविष्य में किसी भी असुविधा से बचा जा सके।इस अवसर पर प्रभारी शहजादी खान, शाखा प्रभारी राम वाल्मीकी सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
चित्र 1- वार्ड 12 के आंगनवाड़ी केन्द्र में समग्र केवाईसी कैंप का निरीक्षण करते सीएमओ ओपी नागर
Leave a Reply