बाइक चलाते समय नींद आ जाने के कारण गाड़ी खाई में जा गीरी

राजेश माली सुसनेर

बाइक चलाते समय नींद आ जाने के कारण गाड़ी खाई में जा गीरी

*सुसनेर नगर के समीप ग्राम पंचायत जाख में गाड़ी रोड से नीचे खाली में जा गीरी जानकारी के अनुसार 752 जी नेशनल हाईवे नीमच भोपाल रोड पर खिलचीपुर से आगर जाते समय ग्राम जाख के पास बाइक सवार हरि ओम पिता मदन लाल सेन उम्र 30 से 35 वर्ष को नींद लग जाने से रोड से नीचे उतर गई और आसंतुलन होकर गिर गई जिसमें बाइक सवार घायल हो गया रहा चलते लोगों ने 108 को सूचित किया सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस पैरामेडिकल डॉक्टर शहजाद खान के द्वारा सुसनेर नगर के शासकी सिविल अस्पताल पुराना बस स्टैंड स्थित लाया गया वहा उपचार किया जा रहा उक्त जानकारी डा, शहजाद खान पैरा मेडिकल ऑफिसर के द्वारा दी गई*

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!