*दिल्ली से इंदौर चल रही स्लीपर बसों पर Rto चैक पोस्ट डोंगर गांव पर हो रही अवैध वसूली*
*सुसनेर दिल्ली से इंदौर चल रही स्लीपर बसों पर आरटीओ बैरियर डोंगरगांव पर खड़े आरटीओ अधिकारियों द्वारा ड्राइवर से अवैध वसूली व अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया जाता है ड्राइवयों से मिली जानकारी के अनुसार बॉर्डर पर गाड़ी को रुकवा कर पेपर चेकिंग के नाम पर घंटों इंतजार करवाया जाता है बाद में कहा जाता है की आप इंट्री के पैसे दे दो तो महीने भर आपको रुकवाया नहीं जायेगा डराया धमकाया जाता है कि आपके खिलाफ ऑनलाइन चलानी कार्यवाही ड्राइवर के लाइसेंस जप्त गाडी सीज करने की धमकी दी जाती है इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552G पर प्रतिदिन रात्रि को इंदौर से दिल्ली व दिल्ली से इंदौर कोटा से उज्जैन उज्जैन से कोटा लगभग 40 से 45 गाड़ी सफर तय करती है लंबी दूरी का सफर व दरा मे जाम होने के कारण यात्री समय से अपने स्थान पर नहीं पहुंच पाते है जिससे यात्री परेशान होते हैं अगर ऐसी स्थिति में ड्राइवरो का कहना है की पेपर चेकिंग के नाम पर हमें घंटा इंतजार करवाया जाता है तो पैसेंजर को परेशानी का सामना करना पड़ता है*
Leave a Reply