पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश दिग्विजय सिंह ने भोपाल के डीबी मॉल सिनेमा में फुले फिल्म का स्पेशल शो अयोजित किया युवा माली महासभा प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम माली भोपाल सहित बड़ी सांख्य में लोग हुए शामिल
पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश दिग्विजय सिंह ने भोपाल के डीबी मॉल सिनेमा में फुले फिल्म का स्पेशल शो अयोजित किया युवा माली महासभा प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम माली भोपाल सहित बड़ी सांख्य में लोग हुए शामिल
नगर में मंगलवार 13 मई 2025 को राजधानी भोपाल के डीबी मॉल सिनेमा में पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश श्री श्री दिग्विजय सिंह जी ने फुले मूवी का स्पेशल शो अयोजित किया गया
विद्या बिना मति गई, मति बिना गति गई,
गति बिना नीति गई, नीति बिना वित्त गई
वित्त बिना शूद्र चरमराये,
इतना सारा अनर्थ एक अविद्या से हुआ
-गुलामगिरी, ज्योतिबा फुले
“सच्ची शिक्षा का मतलब है दूसरों को सशक्त बनाना और दुनिया को उससे थोड़ा बेहतर बनाकर छोड़ना”
– ज्योतिबा फूले
पिछले 200 वर्षों में बहुत कुछ बदलाव आया है लेकिन
आगे जाने के लिए बीते कल के इतिहास और संघर्ष को समझना भी ज़रूरी है। इसी संदर्भ में फुले फ़िल्म को देखने और समझने के लिए कांग्रेसजनों के साथ एक शाम बिताया।
हमने भोपाल में इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग रखी थी। फ़िल्म देखने के लिए लोगों की रूचि उत्साह वर्धक थी। शिक्षा को बढ़ावा देने वाली इस फ़िल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की ज़रूरत है। सभी जनप्रतिनिधियों को अपने अपने शहरों में इस फ़िल्म के शो का आयोजन करना चाहिए।
अनंत महादेवन जी एवं प्रतीक गांधी जी बधाई के पात्र हैँ जिन्होंने “फुले” फ़िल्म में महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले और फातिमा शेख के जीवन के संघर्ष को खूबसूरती के साथ फिल्माया है। महिलाओं की शिक्षा, जातिगत और धर्म के आधार पर भेदभाव को मिटाने के लिए महात्मा फुले का संघर्ष युगों युगों तक याद किया जायेगा।
Leave a Reply