बिना कोचिंग के 91% अंक लाकर अंशिका बनी प्रेरणा, तो देवयश पांडे ने 94.4% अंक पाकर जिले में बनाया प्रथम स्थान, परिवार ने केक काटकर मनाया जश्न

राजेश माली सुसनेर

बिना कोचिंग के 91% अंक लाकर अंशिका बनी प्रेरणा, तो देवयश पांडे ने 94.4% अंक पाकर जिले में बनाया प्रथम स्थान, परिवार ने केक काटकर मनाया जश्न

सुसनेर। नगर की होनहार छात्रा अंशिका हरदेनिया पिता स्व.विजय हरदेनिया ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। तो वही नगर परिषद की पूर्व पार्षद रीना योगेश पांडे के सुपुत्र देवयश पांडे ने 12 बोर्ड परीक्षा 94.4% अंक से उर्तीण कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विशेष बात यह रही कि अंशिका ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के केवल आत्मनिर्भर अध्ययन, दृढ़ निश्चय और अनुशासन के बल पर प्राप्त की है। इन दोनों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल उनके विद्यालय ही बल्कि पूरे सुसनेर क्षेत्र में हर्ष की लहर है।अंशिका सुसनेर नगर के स्कूल की छात्रा हैं। उन्होंने विज्ञान संकाय से अध्ययन करते हुए कुल 500 में से 455 अंक अर्जित किए हैं। विषयवार अंक देखें तो हिंदी में 99, गणित में 96, अंग्रेज़ी में 95, भौतिकी में 89 तथा रसायन शास्त्र में 76 अंक प्राप्त हुए हैं। अंशिका की मेहनत और लगन का यह प्रतिफल पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया है। परिणाम घोषित होने के बाद उनके घर पर खुशी का माहौल था। इन दोनों के परिवारजनों ने विशेष केक काटकर इस सफलता का जश्न मनाया। केक पर 91 प्रतिशत अंकित था, और साथ ही अंशिका की एक सुंदर तस्वीर भी सामने आई, जिसमें वह मुस्कुराते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करती नजर आ रही हैं।गौरतलब है कि अंशिका की माता श्रीमती उर्मिला हरदेनिया विद्यालय में शिक्षिका हैं। और उनकी प्रेरणा तथा मार्गदर्शन ने अंशिका की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने अंशिका एवं देवयश को इस उपलब्धि पर बधाई दी है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अंशिका एवं देवयश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और अपनी स्वयं की मेहनत को दिया। इस उपलब्धि के साथ अंशिका हरदेनिया ओर देवयश पांडे ने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर लगन और आत्मविश्वास हो, तो सफलता जरूर मिलती है। उनकी यह यात्रा आज के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन चुकी है।

चित्र 1 : अंशिका हरदेनिया।

चित्र 2 : देवयश पांडे।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!