जलवायु परिवर्तन क्लब के सदस्यों द्वारा केनवास पर बिखेरे रंग लोगो को किया जागरूक
सुसनेर।भारत स्काउट एवं गाइड और यूनिसेफ मध्य प्रदेश के सयुक्त तत्वाधान में संचालित प्रोजेक्ट क्लैप अंतर्गत मिशन लाइफ के सातों भागों पर जिला कमिश्नर आर सी खंदार ओर जिला परियोजना अधिकारी महेश कुमार जाटव के निर्देशन में आज विश्व पृथ्वी दिवस पर दिनांक 22 अप्रैल को जिले की ग्राम पंचायत खेरिया में भारत स्काउट एवं गाइड और यूनिसेफ के सयुक्त तत्वाधान में संचालित शिक्षा विभाग की अभिन्न अंग स्काउटिंग के जलवायु परिवर्तन क्लब के नेता सह नवाचारी शिक्षक भेरूलाल ओसारा के मार्गदर्शन में शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो मिशन लाइफ के सातों भागों पर आधारित पोस्टर ओर चित्रों का निर्माण क्लैप क्लब ओर इको क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया इस अवसर पर संस्था के 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया और लोगों को अपने चित्रों और पोस्टर के माध्यम से लोगों को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया सभी चित्र और पोस्टरों का मूल्यांकन शिक्षक भेरूलाल ओसारा ओर शिक्षक तिलोकचंद पाटीदार किया गया ।
Leave a Reply