राजेश माली सुसनेर
झाबुआ ब्रेकिंग न्यूज़:–भाजपा मंडल अध्यक्ष पर हुआ प्रकरण दर्ज
*अपने साथियों के साथ बुजुर्ग व्यक्ति और उसके पुत्र से गाली गलौज, पत्थर बाजी, करना पड़ा महंगा*
झाबुआ:–पेटलावद तहसील के अंतर्गत आने वाली उप तहसील झकनावदा में होली दहन की मध्य रात्रि मे मंडल अध्यक्ष झकनावदा के जितेंद्र राठौड़ ने अपने सहयोगी साथियों के साथ शराब के नसे मे खूब उत्पात मचाया। मंडल अध्यक्ष पर आरोप है कि कुमार मोहल्ले में स्थित बुजुर्ग बाबू वन गोस्वामी के मकान पर अपने साथियों के साथ पत्थरबाजी की व गाली गलौज कर अपने पद का दुरूपयोग कर हुड़दंग
मचाया। आनन फानन में बुजुर्ग बाबू वन गोस्वामी ने उसी समय पुलिस 100 डायल को कॉल कर दियाl उसके बाद दिनांक 14 मार्च 2025 को बाबू वन गोस्वामी और उनके पुत्र कंचन गोस्वामी ने चौकी पर जाकर मंडल अध्यक्ष और उसके साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई। और पुलिस ने बीएनएसस की धारा 126 और 135 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।














Leave a Reply