झाबुआ ब्रेकिंग न्यूज़:–भाजपा मंडल अध्यक्ष पर हुआ प्रकरण दर्ज

राजेश माली सुसनेर

झाबुआ ब्रेकिंग न्यूज़:–भाजपा मंडल अध्यक्ष पर हुआ प्रकरण दर्ज

 *अपने साथियों के साथ बुजुर्ग व्यक्ति और उसके पुत्र से गाली गलौज, पत्थर बाजी, करना पड़ा महंगा*

झाबुआ:–पेटलावद तहसील के अंतर्गत आने वाली उप तहसील झकनावदा में होली दहन की मध्य रात्रि मे मंडल अध्यक्ष झकनावदा के जितेंद्र राठौड़ ने अपने सहयोगी साथियों के साथ शराब के नसे मे खूब उत्पात मचाया। मंडल अध्यक्ष पर आरोप है कि कुमार मोहल्ले में स्थित बुजुर्ग बाबू वन गोस्वामी के मकान पर अपने साथियों के साथ पत्थरबाजी की व गाली गलौज कर अपने पद का दुरूपयोग कर हुड़दंग

 मचाया। आनन फानन में बुजुर्ग बाबू वन गोस्वामी ने उसी समय पुलिस 100 डायल को कॉल कर दियाl उसके बाद दिनांक 14 मार्च 2025 को बाबू वन गोस्वामी और उनके पुत्र कंचन गोस्वामी ने चौकी पर जाकर मंडल अध्यक्ष और उसके साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई। और पुलिस ने बीएनएसस की धारा 126 और 135 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।

आपको बता दे की मंडल अध्यक्ष के कारनामे नए नहीं है। इनके ऊपर पूर्व में भी पत्रकार पर हमला करने के विरुद्ध न्यायालय मे केश दर्ज है। ओर यह करनामा ताजा मामला अभी होलीका दहन की मध्य रात्रि का है जिसमे उस परिवार मे सिर्फ बुजुर्ग व्यक्ति और उसका एक पुत्र हि रहते थे। उन पर मध्य रात्रि मे उनके मकान पर पत्थर बाजी की गई।

मंडल अध्यक्ष व उनके साथीयों द्वारा इस प्रकार का कृत्य कई बार किया गया है। जो की एक सोची समझी साझीश है व टारगेट बनाकर अपने बल का प्रयोग किया जाता है। जिसमे मारपीट करना मकान पर पत्थर बाजी करना, गाली-गलौज करना हुड़दंग करना, आदि शामिल है। मंडल अध्यक्ष के इस प्रकार के कृत्य से से पार्टी की गरिमा एवं छवी धूमिल हुई है। अब देखना यह होगा कि हमेशा अनुशासन का पालन करने वाली एवं अपराधिक रिकॉर्ड रखने वाले व्यक्ति को पार्टी में कोई भी पद नहीं देने वाली गाइडलाइन जारी करने वाली बीजेपी इस पूरे मामले पर क्या एक्शन लेती है।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!