भाजपा स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने लगाए झंडे, मनाया उत्सव
सुसनेर : भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक कार्यकर्ता ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर भाजपा का ध्वज फहराकर उत्साहपूर्वक दिवस को मनाया। इस मौके पर पार्टीजनों में विशेष उत्साह देखा गया।
स्थपना दिवस पर संसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया ने भी अपने कार्यालय पर ध्वज लगाकर पार्टी के प्रति अपनी आस्था और समर्पण व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल एक पार्टी नहीं, बल्कि विचारधारा है, जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानती है।
कार्यकर्ताओं ने पार्टी के सिद्धांतों और उपलब्धियों को स्मरण करते हुए संकल्प लिया कि आने वाले समय में वे संगठन को और मजबूत करेंगे तथा जनसेवा के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।
Leave a Reply