95 वर्ष की उम्र में रिटायर्ड शिक्षक बैरागी का निधन*
*सोयत कला- समीप ग्राम सालिया खेड़ी में रिटायर शिक्षक लक्ष्मीनारायण बैरागी का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया लक्ष्मी नारायण बैरागी 1996 मैं सालिया खेड़ी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पर रहकर रिटायर हुए वहीं इनके द्वारा वैष्णव बैरागी समाज मे भी निशुल्क विवाह सम्मेलन का आयोजन भी करवाये गए थे वही सालिया खेड़ी मे श्री द्वारकाधीश मंदिर पर 35 सालों से पुजारी रहे हैं जिनकी अंत्येष्टि 3 अप्रैल गुरुवार को ग्राम सालिया खेड़ी में संपन्न हुई जिसमें समाजजन रिश्तेदार ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को बैरागी के बड़े पुत्र घनश्याम बैरागी रिटायर पोस्टमैन एवं छोटे पुत्र मुकेश बैरागी शिक्षक है वही पोता राजेश बैरागी सोयत कला नगर परिषद में नगर परिषद उपाध्यक्ष पद पर हे*!
Leave a Reply