*सुसनेर नगर में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी डाक बंगला चौराहा नया पुलिस थाना के पीछे आस्था अकैडमी विद्यालय परिवार सुसनेर के शिक्षकों द्वारा बिटिया आराध्या कानुडिया 8th क्लास में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने व विद्यालय में 5 th रैंक प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार द्वारा उनके निवास स्थान पर जाकर बिटिया को श्री आस्था अकैडमी परिवार उनके शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की गई कानूडीया परिवार ने विद्यालय परिवार का बहुत-बहुत अभिवादन व आभार व्यक्त किया सभी ने बिटिया आराध्या कानूडिया को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और अपना आशीष वाचन दिया बिटिया आराध्या कानूडिया की माता श्री मती कानूडीया भी एक शिक्षिका है*
Leave a Reply