पक्षियों के लिए जलवायु परिवर्तन क्लब द्वारा सकोरे स्थापित
गर्मी का मौसम आते ही पानी और भोजन की समस्या सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं ,बल्कि बेजुबान पक्षियो के लिए भी बड़ा संकट बन जाती है इसी को देखते हुए खेरिया के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय के जलवायु परिवर्तन के क्लब के गाइड द्वारा भारत स्काउट एवं गाइड और यूनिसेफ के सयुक्त तत्वाधान में संचालित प्रोजेक्ट क्लैप और मिशन लाइफ के अंतर्गत जिला कमिश्नर आर सी खंदार के निर्देशन में जलवायु परिवर्तन नेता भेरूलाल ओसारा के मार्गदर्शन में क्लैप क्लब के 8 सदस्यीय गाइड नीतू यादव,सुहाना यादव, दिव्या यादव,कुमारी निशा, कृष्णा कुमारी,पायल यादव द्वारा शाला परिसर और निवास स्थल पर दो दर्जन से अधिक पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे स्थापित किए जिससे कि उनको शीतल जल प्राप्त हो सके।
Leave a Reply