ट्रांसफार्मर में लगी आग, रहवासियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा , शॉर्ट सर्किट होने के बाद घंटो बार बाद आते हे बिजली विभाग के कर्मचारी

राजेश माली

ट्रांसफार्मर में लगी आग, रहवासियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा , शॉर्ट सर्किट होने के बाद घंटो बार बाद आते हे बिजली विभाग के कर्मचारी

*सुसनेर नगर में इमली चौराहा, पिड़ावा रोड स्थित एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही आसपास के रहवासियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, इलाके में शॉर्ट सर्किट की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। मामूली शॉर्ट सर्किट के कारण अक्सर घंटों तक बिजली गुल हो जाती है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शॉर्ट सर्किट की खास वजह तो जा रही की रोड के पास ही खुले तार पड़े हुए हैं जिससे आए दिन गाय बेल जैसे जानवर इसे टकराते रहते हैं और कई बार करंट का शिकार हो जाने के कारण मर भी जाते हैं परंतु यह विद्युत मंडल की लापरवाही है कि रोड पर ही तार खुला रख रखे हैं नीचे होने के कारण होता है हादसा परंतु जब तक कोई बड़ी दुर्घटना ना हो तब तक प्रशासन नहीं जगत ऐसा नहीं है कि इससे अधिकारी अनजान हो ऐसा नहीं है कि यह पहला मामला है ऐसे ही हर चौराहे पर ट्रांसफॉर्म खुले लगे हुए हैं और नीचे लगे हुए हैं जिससे करंट का खतरा बरकरार रहता परंतु प्रशासन अनजान बना हुआ है वहीं शॉर्ट सर्किट होने के बाद घंटो बार बाद आते हे बिजली विभाग के कर्मचारी*

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!