हिंदू नव वर्ष और गुड़ी पड़वा उत्सवहर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,आकर्षण का केंद्र बनी डीजे ढोल ताशे झांकियां
*सोयत कला नगर में हिंदू नव वर्ष व गुड़ी पड़वा का भव्य उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू नव वर्ष जन्मोत्सव के तहत एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए*
*रैली में शामिल भक्तजनों ने पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर अपनी आस्था प्रकट की डीजे की भक्तिमय धुनों पर श्रद्धालु नृत्य करते नजर आए*
*इस क्षेत्र से धर्म के प्रति बहुत कुछ सीखने को भी मिलता एकता की मिसाल है यहां के लोग*
*जिससे वातावरण में उत्साह और उमंग भर गया। रैली मार्ग पर भक्तों के द्वारा अपने घर दुकानों के सामने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत द्वार बनाए गए थे, जहाँ श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया गया*
*संस्कृति और श्रद्धा का अनूठा संगम*
*इस धार्मिक आयोजन का चल समारोह पिड़ावा रोडनया गांव स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से आरंभ की गई जिसको नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई जैसे पिड़ावा रोड चौराहा ,नवीन बस स्टैंड चौराहा, इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी रोड से होती हुई सब्जी मंडी चौराहा, माधव चौक चौराहा, से नगर कोठी महारानी 64 योगिनी माता मंदिर में इसका समापन हुआ नगर वासियों ने धर्म की आस्था प्रकट करते हुए अलग-अलग भगवान की झांकियां के साथ वेशभूषा धारण कर लोगों का मनमोहक होते हुए डीजे ढोल ताशे के साथ नगर में निकली लोगों का आकर्षण का केंद्र बनी यहां परंपरा सोयत कला नगर वासियों के लिए ऐसा कार्यक्रम प्रतिवर्ष किया जाता है जिससे समस्त नगर वासी इस कार्य में सहयोग प्रदान करते हैं
Leave a Reply