विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई: एंबियंस और शिवाजी पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम 100% रहा
सुसनेर। नगर के एंबियंस पब्लिक स्कूल और शिवाजी पब्लिक स्कूल, गणेशपुरा के विद्यार्थियों ने इस वर्ष की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित किया। दोनों विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 100% रहा, जिससे विद्यालय, शिक्षकों और अभिभावकों का मान-सम्मान बढ़ा।
शिवाजी पब्लिक स्कूल, गणेशपुरा: सफलता की नई ऊँचाइयाँ
कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया:
तनवी और मोहित गिर – 90% (प्रथम स्थान)
प्रतिज्ञा वर्मा – 89%
नताशा राठौर – 88%, कोमल – 88%
लक्ष्मी – 86%, युवराज – 86%
कक्षा 5वीं के विद्यार्थियों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया:
उमर – 85%, विद्या – 84% इल्मा व कार्तिक – 83%
कार्तिक – 83%, नवीन – 82%
शंकर – 81%, कन्हैया – 81%
अक्षत – 81%, निलेश – 78%
एंबियंस पब्लिक स्कूल, सुसनेर: मेहनत से सफलता की उड़ान
कक्षा 8वीं के परिणाम:
सारा – 79% (प्रथम स्थान)
अनीशा – 73%, अंजना – 69%
कक्षा 5वीं के विद्यार्थियों का प्रदर्शन:
अंकित – 75%, संध्या – 74%
प्रतिज्ञा – 73%, सुफियान – 71%
राजवीर – 70%, समायरा – 67%
जयपाल – 66%, नैना – 65%
आफरीन – 65%, कन्हैया – 65% अनमोल – 62%
विद्यालय प्रबंधन ने दी बधाई, छात्रों को मिली प्रेरणादायक सीख
विद्यालय संचालक ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। शिक्षकों और अभिभावकों ने भी बच्चों के कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण की सराहना की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा:
“हमारे छात्र न केवल मेहनत से बेहतरीन परिणाम ला रहे हैं, बल्कि वे अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमें गर्व है कि हमने ऐसी पीढ़ी तैयार की है, जो शिक्षा के साथ संस्कारों को भी अपनाती है।”
विद्यार्थियों की मेहनत से बनी सफलता की मिसाल
इस परीक्षा परिणाम ने साबित कर दिया कि सच्ची लगन, आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। विद्यार्थियों की इस सफलता से नगर में उत्साह और गर्व का माहौल है।
Leave a Reply