भावसार समाज ने मनाई हिंगलाज जयंती, निकाला चल समारोह

राजेश माली सुसनेर

भावसार समाज ने मनाई हिंगलाज जयंती, निकाला चल समारोह

*सुसनेर नगर में गुरुवार की शाम को स्थानीय इतवारिया बाजार में स्थित श्री चतुर्भुजा नाथ भावसार मन्दिर में भावसार समाजजनों ने हिंगलाज जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर भावसार समाज की महिला एवं पुरुषों द्वारा मां हिंगलाज देवी का पूजन कर महाआरती की गई। एवं महाप्रसादी सभी समाजजनों ने ग्रहण की। हिंगलाज जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में भावसार समाज की मातृशक्ति उपस्थित थी*।

*भावसार समाजजनों ने निकाला चल समारोह*

हिंगलाज जयंती की तैयारियों को लेकर भावसार समाज महिला मंडल ने कुछ दिनों पूर्व ही गुरुवार 27 मार्च 2025 को मां हिंगलाज जयंती धूमधाम से मनाने के लिये रविवार को इतवारीया बाजार के भावसार मोहल्ले में स्थित श्री चतुर्भुजनाथ भावसार मन्दिर की धर्मशाला में भावसार समाज की महिला मण्डल ने दोपहर 3 बजे बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में भावसार समाज की महिलाओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भावसार समाज की कुलदेवी माँ हिंगलाज की जयंती धूमधाम से मनाई जाए। साथ हिंगलाज जयंती पर गाजे बाजे के साथ माँ हिंगलाज का चल समारोह निकाला जाए। एवं मां हिंगलाज की जयंती पर महाआरती एवं प्रसादी वितरण का आयोजन भी किया जाए। इसी तारतम्य में गुरुवार को दोपहर 3 बजे से मां हिंगलाज का विशाल चल समारोह भी भावसार मन्दिर से नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाला गया। इस अवसर पर नगर के भावसार समाज के समस्त घरों की महिलाएं एवं पुरुष तथा बच्चे चल समारोह में गाजे बाजे एवं रंगबिरंगी पौखाखे पहनकर माँ हिंगलाज के चल समारोह में नाचते गाते हुए सम्मलित हुए। उक्त जानकारी समाज के वरिष्ठ विष्णु भावसार ने दी।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!