मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अधिवेशन का मुरैना में आयोजन, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
सुसनेर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के त्रिवर्षीय प्रांतीय सम्मेलन का दो दिवसीय अधिवेशन 26 एवं 27 मार्च को मुरैना में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। इस दौरान मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विशेष अतिथि के रूप में सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों को संबोधित किया। अधिवेशन की अध्यक्षता श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदोरिया ने की।
प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदोरिया ने छह सूत्रीय मांगों का वाचन किया, जिसमें प्रमुख रूप से पत्रकार सुरक्षा कानून, टोल नाकों पर छूट, ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को मान्यता और भोपाल में कांग्रेस सरकार के दौरान तोड़े गए पत्रकार भवन का पुनर्निर्माण शामिल था। इन मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सौंपा गया।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की समस्याओं को समझते हुए आश्वासन दिया कि वे जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक कर इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा, “मैं स्वयं पत्रकार रह चुका हूं और मुझे पता है कि पत्रकारों को किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सरकार इस दिशा में गंभीरता से काम करेगी।”
इस त्रिवर्षीय सम्मेलन में प्रदेशभर से हजारों श्रमजीवी पत्रकारों ने भाग लिया।
Leave a Reply