ABVP के कार्यकर्ताओं ने पक्षियों के लिए सकोरे लगाए ,नगर में जल जीव कलश अभियान चलाया पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए आगे आए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सुसनेर
ABVP के कार्यकर्ताओं ने पक्षियों के लिए सकोरे लगाए ,नगर में जल जीव कलश अभियान चलाया पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए आगे आए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सुसनेर
*सुसनेर नगर में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग552 जी डाक बंगला चौराहा के पास स्थित पुलिस थाना परिसर मैं ( एसडीओपी )के माध्यम से जीव जल कलश अभियान के अंतर्गत आज नगर इकाई सुसनेर में सकोरा अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए महाविद्यालय नगर के नया पुलिस थाना परिसर विश्राम गृह नगर में विभिन्न जगह सकोरे लगाए गए इस अवसर पर सुसनेर एसडीओपी देवनारायण यादव एंव परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता नगर मंत्री कमल सिसोदिया नगर सह मंत्री अरुण प्रजापति नगर सह मंत्री रंजीत सिंह कांवल महाविद्यालय प्रमुख धर्मेंद्र प्रजापति महेश प्रजापति मीत मोदी आदि उपस्थित रहे*
Leave a Reply