नगर में हाफिजों का भव्य सम्मान समारोह संपन्न

राजेश माली सुसनेर

नगर में हाफिजों का भव्य सम्मान समारोह संपन्न

*नगर में आयोजित इस भव्य सम्मान समारोह ने धार्मिक शिक्षा के महत्व को उजागर किया और समाज को एकजुट करने का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया*

*सुसनेर नगर में धार्मिक शिक्षा और समाज सेवा में योगदान देने वाले हाफिजों के सम्मान में भव्य समारोह आयोजित किया गया। यह गरिमामय कार्यक्रम इरशाद कुरैशी (पप्पू भाई) के निवास स्थान पर संपन्न हुआ, जिसमें नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों और गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दी*

*सम्मानित हुए नगर के हाफिज*

*इस अवसर पर नगर के सभी आलिम हाफिजों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस्लामिक शिक्षा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वक्ताओं ने हाफिजों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक शिक्षा न केवल समाज को दिशा प्रदान करती है, बल्कि युवा पीढ़ी के चरित्र निर्माण में भी सहायक होती है*।

*गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति*

*कार्यक्रम में विशेष रूप से विधायक भैरो सिंह परिहार बापू, पूर्व विधायक बल्लभ भाई अबवतिया, वरिष्ठ नेता प्रेमचंद जैन, भूपेंद्र सिंह चौहान (दादा भाई), फकीर मोहम्मद खान, विष्णु पाटीदार, बाबूलाल बंसिया, पार्षद नईम मेव, अर्जुन सिंह (गोपालपुरा), विधायक प्रतिनिधि राणा चितरंजन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सरदार सिंह, ब्लॉक शहर अध्यक्ष कयूम पठान, आशिक हुसैन बोहरा, शेर काजी सफीक मोहम्मद, लाली बगड़, इरफान खान मर्शाब, सेठी काजी, जावेद कुरेशी और पार्षद इबादउल्ला खान समेत कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं*।

*सामाजिक समरसता का संदेश*

*कार्यक्रम में विभिन्न समुदायों के लोगों की भागीदारी ने सामाजिक एकता और सौहार्द का संदेश दिया। अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में धार्मिक और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं तथा आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं*।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!