युवक का शव मिलने से नगर में फैली सनसनी ,युवक के शव के पास से मिली शराब की बोतल सल्फास की गोली बाइक रहा चलते ग्रामीण ने किया 100 नंबर पर कोल
*सुसनेर नगर में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 500 जी मंडी गेट चौराहा जमुनिया रोड राजबाग गार्डन के पास में एक युवक का शव मिलने से नगर में सनसनी फैल गई जानकारी ग्राम जमुनिया के धर्मराज यादव ने बताया कि सुबह लगभग में 10 से 11:00 बजे में अपने घर का सामान लेने के लिए सुसनेर की ओर जा रहा था तो रास्ते में मैं सोच के लिए रुक तो देखा कि एक युवक जो शराब की बोतल के साथ सो रहा था मोटरसाइकिल भी रखी हुई थी मैंने दूर से ही आवाज लगाई तो मुझे युवक में कोई हलचल नजर नहीं दिखाई दी मेरे द्वारा 100 नंबर सूचना दी गई और सुसनेर थाना प्रभारी केसर राजपूत अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची बताया जा रहा है कि युवक ने शराब में सल्फास की गोली मिलाकर पी ली गई क्योंकि शराब की बोतल के साथ ही सल्फास की गोली प्राप्त हुई युवक ग्राम दादेडा निवासी जो लग भग 25 से 30 वर्ष का यादव समाज का बताया जा रहा और मोइना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सुसनेर के पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय की सिविल अस्पताल में लाया गया जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने पीएम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया पुलिस के द्वारा मर्ग कायम का जांच शुरू कर दी*
Leave a Reply