सुसनेर पुलिस की अनोखी मिसाल ड्यूटी के बाद किया रक्तदान होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण का भी पर्व
*सुसनेर नगर में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी डाक बंगला चौराहे के पास स्थित सोयत रोड पर नया पुलिस थाना परिसर में ही रक्तदान किया गया जिसमें पुलिस के द्वारा एक नई मिसाइल पेश करते हुए लोगों को एक जागरूक पल के लिए संदेश स्वरूप में पेश की होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण का भी पर्व है। इसका अनोखा उदाहरण पेश किया है आगर मालवा जिले के सुसनेर पुलिस थाने के जांबाज पुलिसकर्मियों ने। जहां होली के पर्व पर ड्यूटी पूरी करने के बाद पुलिसकर्मियों ने सामूहिक रूप से रक्तदान किया*।
_ होली के त्यौहार पर जब हर कोई रंगों में सराबोर है, तब सुसनेर थाना परिसर में एक अनोखी पहल देखने को मिली। एसडीओपी देवनारायण यादव की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने आज ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लिया और जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया
*देवनारायण यादव, एसडीओपी सुसनेर
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कहा कि हम हर साल किसी न किसी सेवा कार्य से जुड़ने का प्रयास करते हैं। इस बार हमने सोचा कि रक्तदान से बड़ा कोई उपहार नहीं हो सकता। हमारा खून किसी की जान बचा सकता है, यही असली होली है
– रक्तदान शिविर में पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कई यूनिट रक्तदान किया। अगर इरादे नेक हों तो ड्यूटी के साथ-साथ समाज सेवा भी की जा सकती है*।
Leave a Reply